Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नहीं भरेंगी सीटें

bihar state university

बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज

पटना| बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो गई। इंजीनिर्यंरग कॉलेजों में सीटों की संख्या 9916 है। वहीं आवेदन सिर्फ 8687 प्राप्त हुए हैं। ऐसी स्थिति में आवेदन करने वाले सभी छात्रों का नामांकन हो जाएगा। सीटें भी खाली रह जाएंगी।

इधर, बीसीईसीई की ओर से एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के साथ सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई है। पहले राउंड के लिए एलॉटमेंट ऑडर 12 नवम्बर को जारी किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग 13 नवम्बर से 17 नवम्बर तक होगी। सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट ऑडर 22 नवम्बर को जारी होगा।

योगी सरकार ने आगामी त्योहारों पर अफसरों की छुट्टियों पर लगाई रोक

काउंसलिंग 23 से 25 नवम्बर तक होगी। तीसरे राउंड का एलॉटमेंट ऑर्डर 28 नवम्बर को जारी होगा। काउंसलिंग 29 से 30 नवम्बर तक होगी। बीसीईसीई के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सीटों के हिसाब से आवेदन कम आए हैं। नामांकन के लिए काउंसिलिग की तिथि जारी कर दी गई है।

हालांकि, सभी छात्रों को मनचाहा ट्रेड नहीं मिल सकेगा। बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र पहले कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल को पसंद करेंगे। इसके बाद ही कोई दूसरे ट्रेड को लेना पसंद करेंगे। सबसे बड़ी बात कि पिछले साल भी सीटें नहीं भरी थीं। पिछले साल भी 8545 ही आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं सीटें अधिक थीं। बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सही तरह से ब्रांडिंग नहीं किये जाने और संसाधन की कमियों की वजह से छात्र नामांकन नहीं लेना चाहते हैं। वहीं, नए शैक्षणिक सत्र में सीटों की संख्या बढ़कर 9916 हो गई है।

Exit mobile version