रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन (01245) लखनऊ होकर 28 अप्रैल से चलाएगा। बोकारो से रविवार दोपहर को चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को लखनऊ पहुंच गई है। इस बार 15-15 हजार लीटर की क्षमता वाले चार टैंकर आए हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 01245 स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को शाम 05:15 बजे चलकर अगले दिन रात 10:45 बजे लखनऊ के ऐशबाग पहुंचकर तीसरे दिन तड़के सुबह 05:05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतदान शुरू
इसी तरह से वापसी में गोरखपुर से 01246 स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए 30 अप्रैल को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को गोरखपुर से सुबह 09:45 बजे छूटकर उसी दिन शाम 04:15 बजे ऐशबाग पहुंचकर अगले दिन रात 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहुंचेगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। ट्रेन में सभी श्रेणी के कुल 18 कोच लगेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
बोकारो से लखनऊ पहुंची दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
कोरोना संकट काल में बोकारो से रविवार को रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को लखनऊ पहुंच गई है। इस बार 15-15 हजार लीटर की क्षमता वाले चार टैंकर आए हैं।
रेलवे ने बोकोरो से आने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए 735 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया था। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से वाराणसी होते हुए सुल्तानपुर का रूट तय किया गया था।
कोविड वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने के लिए राजी हुआ अमेरिका
इसके पहले बोकारो स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्लांट से तीन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर गत शनिवार को लखनऊ आए थे।
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए रैक की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। पंजाब से कई और रैक मंगवाए गए हैं। हालांकि टैंकरों की ऊंचाई ज्यादा होने से रेलवे को ऑक्सीजन एक्सप्रेस की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित करनी पड़ रही है।