Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीक्रेट सर्विस ने बढ़ाई जो बाइडन की सुरक्षा, इन राज्यों के नतीजों का है इंतजार

नई दिल्ली। अमेरिका में मतदान के दो दिन बाद भी राष्ट्रपति पद की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। मतगणना के बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने 264 निर्वाचक मंडल मतों के साथ निर्णायक बढ़त बना ली है। तो वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 214 मतों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ते दिख रहे हैं। इसी बीच सीक्रेट सर्विस ने डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन की सुरक्षा बढ़ा दी है।

बता दें कि ट्रंप कानूनी लड़ाई के फैसले पर आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर, उनके समर्थक धांधली का आरोप लगाते हुए कई राज्यों में मतगणना केंद्रों के बाहर जुट गए हैं। समर्थकों ने कई जगह हंगामा और प्रदर्शन किया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप उत्तरी कैरोलिना में आगे चल रहे हैं जबकि नेवादा और एरिजोना में बाइडन बढ़त बनाए हुए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच एक सर्वे सामने आया है जिसमें कोरोना संकट से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में पड़े वोट के रुख के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार, जिन काउंटी में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया था। उन्हीं इलाकों में डोनाल्ड ट्रंप को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।

हरियाणा में जहरीली शराब कहर जारी, अब तक 31 लोगों की हुई मौत

अमेरिका में इस वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया जो एक रिकॉर्ड है। चुनाव पर नजर रखने वाली साइट ‘यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट’ के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने के योग्य थे। उनमें से करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

आने वाले सप्ताह में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अनुसार तीन नवंबर के चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 1900 के बाद का सर्वाधिक मतदान है। वर्ष 1900 के चुनाव में 73.7 फीसदी मतदान हुआ था।

बंगाल की भूमि पर ममता बनर्जी कर रही हैं तुष्टिकरण की राजनीति : अमित शाह

डोनाल्ड ट्रंप बोले ​कि मैं आसानी से कानूनी वोटों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद को जीत सकता हूं। पर्यवेक्षकों को किसी भी तरह से, अपना काम करने की अनुमति नहीं दी गई थी और इसलिए, इस अवधि के दौरान स्वीकार किए गए वोटों को अवैध वोट करार देना चाहिए। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय को इसका फैसला करना चाहिए।’

जीत के बेहद करीब पहुंचे बाइडन

अमेरिका में कुछ राज्यों में मतगणना शुरू होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के पुन: निर्वाचित होने की संभावनाएं कम दिखाई दे रही हैं।

मीडिया संगठन ‘एबीसी’, ‘सीबीएस’ और ‘एनबीसी’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस संबोधन से दूरी बनाते दिखे, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव को उनसे चुराने का आरोप लगा रहे थे। ‘एमएसएनबीसी’ के ब्रायन विलियम्स ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बीच में रोका। वहीं ‘फॉक्स न्यूज चैनल’ और ‘सीएनएन’ ने उनका पूरा संबोधन प्रसारित किया।

उत्तरी कैरोलिना में ट्रंप आगे तो नेवादा और एरिजोना में बाइडेन को मिली बढ़त

पेंसिल्वेनिया (20 चुनावी वोट), जॉर्जिया (16 चुनावी वोट), उत्तरी कैरोलिना (15 चुनावी वोट), एरिजोना (11 चुनावी वोट) और नेवादा (6 चुनावी वोट) से चुनाव की तस्वीक साफ होड जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप उत्तरी कैरोलिना में आगे चल रहे हैं लेकिन जॉर्जिया में वे पिछड़ गए हैं। वहीं नेवादा और एरिजोना में बाइडन बढ़त बनाए हुए हैं।

चुनाव में गलत तरह से जीत घोषित करने और पेनसिल्वेनिया तथा अन्य राज्यों में मतगणना रोकने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों से कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने खुद को अलग कर लिया और फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए उतावले ट्रंप को ऐसे में अपनी पार्टी में मजबूत समर्थन नहीं मिल रहा है। केंटकी में सीनेट का चुनाव जीत चुके ट्रंप के सहयोगी एवं सीनेट के बहुमत नेता मिच मैककॉनेल ने संवाददाताओं से कहा कि मतगणना समाप्त नहीं हुई है और चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है।

अमेरिका चुनाव के नतीजों में आने में लग रहे समय पर राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र कई बार उलझावपूर्ण हो जाता है और धैर्य रखने की जरूरत होती है। बाइडेन ने अमेरिकियों से मतों की गिनती पूरी होने तक शांत रहने और धैर्यपूर्वक इंतजार करने की अपील की।

 

न्यूयार्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति नाराजगी जताई है और कहा है कि अमेरिका में जनता अपना राष्ट्रपति खुद चुनती है और जनता की जो इच्छा है वह सुनी जाएगी।

अमेरिका की अदालतों ने चुनाव में कथित गड़बड़ी के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से मिशिगन और जॉर्जिया में दर्ज कराए गए मुकदमों को खारिज कर दिया है।

ट्रंप प्रचार अभियान ने मिशिगन में अनुपस्थित मतपत्रों (जब कोई व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र में नहीं जा कर बल्कि अन्य किसी माध्यम से मतदान करता है) की गिनती रोकने का अनुरोध किया था, वहीं जॉर्जिया में प्रचार अभियान ने आरोप लगाया कि वहां अनुचित मतों की भी गणना की जा रही है।

Exit mobile version