Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षा बलों का पार्टी विशेष को फायदा पहुंचाने में हो रहा है इस्तेमाल : महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती Mehbooba Mufti

महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जिला विकास परिषद(डीडीसी) के चुनाव में मतदान के लिए आने वाले लोगों को सुरक्षा बलों द्वारा रोका जा रहा है। पार्टी विशेष के पक्ष में धांधली के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

समुद्री सुरक्षा, साइबर से संबंधित अपराध और आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती : राजनाथ सिंह

सुश्री महबूबा ने ट्विटर पर लिखा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के मैत्रीबाग इलाके में घेराबंदी कर दी है। आतंकवादियों की मौजूदगी की रिपोर्टों के बहाने लोगों को डीडीसी चुनाव के पांचवे चरण में मतदान के लिए आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस तरह से चुनावों में पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सुरक्षा बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मास्क लगाने से मुंह की भाप चश्मे पर जम जाती है भाप तो अपनाएं ये टिप्स

उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है जबकि मंत्री और पार्टी विशेष के नेता घाटी में स्वतंत्र प्रचार करने में लगे हैं। इस बीच पीपुल्स कांफ्रेंस अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने उत्तरी कश्मीर में सीमावर्ती उरी में कथित रूप से रुपयों का वितरण किये जाने की मामले की जांच की मांग है , जहां आज मतदान हो रहे हैं।

Exit mobile version