Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर उमर मुश्ताक को घेरा, एक आतंकी ढेर

पुलवामा के पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने टॉप 10 आतंकी और लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा भी गया है। यह जानकारी कश्मीर आईजी विजय कुमार ने दी।

आईजी विजय कुमार ने बताया कि पंपोर के द्रंगबल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के टॉप 10 टारगेट में शामिल आतंकी उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया गया है। मुश्ताक कश्मीर के भगत में 2 पुलिस कर्मियों की मौत समेत अन्य आतंकी हमलों में शामिल रहा है।

इसी साल फरवरी में मुश्ताक ने साकिब के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था। इन आतंकियों ने बाराजुल्ला इलाके के भगत में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, आगामी विधानसभा चुनावों पर मंथन संभव

ये दोनों जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे। यह आतंकी हमला सीसीटीवी में कैद हो गया था। साकिब मंजूर ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा है। वह श्रीनगर के बारजुला के बागहाट इलाके का ही रहने वाला है।

Exit mobile version