Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी बाबर अली को किया ढेर

terrorists encounter

terrorists encounter

बांदीपोरा जिले के चंदाजी इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी बाबर अली को मार गिराया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया लेकिन पूरा इलाका खंगालने के बाद जब सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी से सामना नहीं हुआ तो उन्होंने अभियान समाप्त कर दिया।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आज की मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी बाबर अली उसी समूह का हिस्सा था जो 24 जुलाई को शोकबाबा जंगल में मारा गया था। वह पाकिस्तान के पंजाब के उगाडा जिले का निवासी था। आईजीपी ने कहा कि शोकबाबा मुठभेड़ से भागने के बाद उसे लगातार ट्रैक किया जा रहा था और आज उसे मार गिराया गया है।

बांदीपोरा के सारिक अल्ताफ बाबा सहित तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी 24 जुलाई को बांदीपोरा में हुई एक मुठभेड़ में मारे गए थे।

खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार प्राइवेट बस, ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत

इससे पहले जिले के चंदाजी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पुलिस की एक टीम, सेना की 26 असम राइफल्स और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों के संपर्क में आने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान समाप्त कर दिया है।

Exit mobile version