Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनंतनाग में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Baramulla Encounter

Baramulla Encounter

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना हर रोज आतंकी मंसूबे को नाकामयाब करने में लगी हुई है। जहां एक ओर आतंकी अपने गलत मंसूबों के साथ घाटी का माहौल बिगड़ने में लगे हुए वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबल आतंकियों के गलत मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के कवारीगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला बोला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मार गिराया।

दरअसल सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि एक गांव में आतंकियों को देखा गया है। जब जम्मू कश्मीर की पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों ने गांव में दस्तक दी, तभी आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।

इस राज्य में शोर करना पड़ेगा भारी, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

लगातार फायरिंग के बीच सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। आतंकी ऐसे छिपे थे, जो सीधे तौर पर जवानों को नजर नहीं आ रहे थे। लगातार चली गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने जवानों को ट्रैक करते हुए मार गिराया। सुरक्षाबल के जवान आस-पास के इलाकों में भी आतंकियों की तलाशी तेज कर दी है।

घटनास्थल के नजदीकी इलाकों में सुरक्षाबलों की टीम पहुंची है और आतंकियों की तलाशी जारी है। सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान सामने नहीं आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग भी मारे गए आतंकियों की डिटेल खंगाल रही है।

Exit mobile version