नई दिल्ली| एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिली हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB,आरसीबी) की टीम का आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सफर समाप्त हो गया। टीम के खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोहली से आरसीबी की कप्तानी वापस लेने तक की बात कह दी है। इसी बीच, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विराट कोहली का बचाव किया है और बैंगलोर की टीम को उनको कप्तान बनाए रखने की सलाह दी है।
बाबर आजम को टेस्ट कप्तान बनाने के लिए वसीम अकरम ने किया समर्थन
सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘एक कप्तान के लिए एक बेहतर टीम होना बेहद जरूरी है, तो मेरा मानना है कि मैनजमेंट को टीम को बेहतर करने के बारे में सोचना चाहिए, ना की कप्तान को बदलने की कोशिश करनी चाहिए। उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहिए, जिनसे टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सके।’
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हर टीम का एक व्यवस्थित बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन आरसीबी के पास ऐसा कभी नहीं रहा। हमेशा ही एबी डिविलियर्स और विराट कोहली, जो खुद को बैटिंग ऑर्डर में लगातार ऊपर नीचे करते रहे। पडीकक्ल आगे की तरफ आए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि आरसीबी को अभी एक ओपनर और एक लॉअर ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है। यह पांच बल्लेबाज टीम को जीताने के लिए काफी होंगे।’