Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धोखाधड़ी करके खुलवाया सीज बैंक खाता, आरोपी फरार

fraud

fraud

लखनऊ। अमीनाबाद इलाके में एनके वर्मा नाम की फर्म के संचालक मनीष बाजपेई पर फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। एनके नाम की फर्म कंपनी के संचालक मनीष बाजपेई ने महिद्रा बैंक में सीज खाते को 17 दिसंबर को धोखाधड़ी कर खुलवा लिया था।

29 दिसंबर को जब वाणिज्यकर के अधिकारियों ने बैंक खाते की जानकारी ली, तब इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद अमीनाबाद कोतवाली में वाणिज्य कर की सहायक आयुक्त ने एमके फार्मा नाम की कंपनी के संचालक मनीष बाजपेई पर केस दर्ज करवाया।

जानकारी के मुताबिक, वाणिज्य कर की बकायेदारी होने के चलते विभाग ने उनका कोटक महिद्रा बैंक स्थित खाता सीज कर दिया था। जिसे 17 दिसंबर को फर्जी तरीके से मनीष बाजपेई ने खुलवा लिया और उसमें जमा रुपये निकाल लिए। सीज खाते की जानकारी करने के लिए 29 दिसंबर को संग्रह अमित अजय कुमार सिह बैंक पहुंचे।

50 लीटर अवैध शराब बरामद, आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार

वहां उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद एमके फार्मा नामक कंपनी के संचालक मनीष बाजपेई पर थाना अमीनाबाद में केस दर्ज करवाया गया।

अमीनाबाद के इंस्पेक्टर ने बताया कि नया गांव स्थित ईस्ट आजाद कॉन्पलेक्स में मनीष बाजपेई एमके फार्मा नामक कंपनी चलाता है। बकायेदारी को लेकर वाणिज्य कर की तरफ से कोटक महिद्रा बैंक में उसका खाता सीज किया गया था, जिसको मनीष बाजपेई ने फर्जीवाड़ा कर खुलवा लिया था और उसमें जमा रुपये भी निकाल लिए थे। इस मामले में वाणिज्यकर की सहायक आयुक्त प्रतिभा की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version