सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ 24 अक्टूबर, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। उनके सुख-समृद्धि की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि माता पार्वती और भगवान शिव महिलाओं को सुख-समृद्धि के साथ पति की लंबी आयु का भी आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
करवा चौथ के दिन महिलाएं विधि-विधान से पूजन करने के साथ ही अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भी भेजती हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं करवा चौथ की बधाई भेजने के लिए कुछ खास संदेश-
>> इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी
हैप्पी करवाचौथ 2021
>> करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार
Happy Karwa Chauth 2021
>> मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है।
हैप्पी करवा चौथ 2021
>> सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नि बन आएंगे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
>> आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
>> चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।
हैप्पी करवा चौथ
>> खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना।
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की बधाई