Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का निधन, इन राज्यों के रह चुके हैं राज्यपाल

Aziz Qureshi

Aziz Qureshi

भोपाल। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से सियासी गलियारों में शोक की लहर है। अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) की देखभाल करने वाले उनके भतीजे सूफियान अली (Sufiyan Ali)  ने बताया कि कुरैशी का 83 वर्ष के आयु में निधन हुआ।

सूफियान ने कहा कि कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और सुबह करीब 11 बजे भोपाल के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

सूफियान अली (Sufiyan Ali) ने कहा, कि वह पहली बार 1972 में मध्य प्रदेश की सीहोर सीट से विधायक चुने गए और 1984 में लोकसभा सदस्य बने। उन्होंने बताया कि कुरैशी का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा। अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) का जन्म 24 अप्रैल, 1941 को भोपाल में हुआ था। कुरैशी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था।

1984 में सतना से जीता लोकसभा चुनाव

अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi)  को 24 जनवरी, 2020 को मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने एमपी उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था। 1973 में वह एमपी के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं और 1984 मध्य प्रदेश के सतना निर्वाचन क्षेत्र से वह लोकसभा चुनाव जीते थे।

ओम प्रकाश राजभर की हो सकती है योगी कैबिनेट में एंट्री, होने वाला है यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पोस्ट पर लिखा देश के वरिष्ठ राजनेता व यूपी के पूर्व राज्यपाल जनाब अजीज कुरैशी जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद। उनकी आत्मा को शांति दें भगवान। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। भावभीनी श्रद्धांजलि !

Exit mobile version