Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10 जनपथ पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ वरिष्‍ठ पार्टी नेताओं की बैठक जारी

सोनिया गांधी sonia gandhi

सोनिया गांधी

नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्‍थित आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक चल रही है। किसान आंदोलन के बीच बुलाई गई इस बैठक का मकसद राजनीतिक हालात को लेकर रणनीति बनाना भी है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है और इसके पहले सोनिया गांधी चुनाव में उठापटक और विद्रोह जैसे हालात को रोकने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहीं हैं।

RBI ने 31 मार्च तक बढ़ाए PMC बैंक पर नियामकीय प्रतिबंध

साथ ही इस बात की भी संभावना जताई गई है कि इन बैठकों में सरकार को घेरने के मसले पर भी मंत्रणा होगी। इस बैठक में अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, बीएस हूडा, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम समेत कई अन्‍य वरिष्‍ठ नेता शामिल है। इसके अलावा आज बैठक में पार्टी के वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने चार माह पहले सोनिया गांधी को पत्र खकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया था। उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव अगले वर्ष जनवरी के आखिर में प्रस्तावित है।

महंगी हो जाएंगी Renault की कारें, अगले महीने से पड़ेगी 28 हजार ज्यादा रुपये

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) व अन्‍य पार्टी नेताओं के बयानों से यह स्‍पष्‍ट संकेत मिल रहा है कि राहुल गांधी के हाथों में ही दोबारा कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है। वैसे देखना यह होगा कि असंतुष्ट गुट के नेता गांधी परिवार से अध्‍यक्ष चुने जाने के मसले पर क्‍या रुख अख्तियार करते हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री संगठन चुनाव में मतदान करने वाले एआइसीसी सदस्यों का डाटा बेस और पहचानपत्र लगभग तैयार कर चुके हैं।

Exit mobile version