आज यानी सप्ताह का पहला कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बाद शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स 470.40 अंक की गिरावट के साथ 48564.27 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.40 अंक की गिरावट के साथ 14281.30 पर बंद हुआ।
आगे बढ़ी भूल भुलैया-2 की शूटिंग, तब्बू के पास नहीं है फिल्म के लिए डेट
आगामी बजट से पहले सभी निवेशक बाजार की स्थिती को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर बाजार विश्लेषकों का मानना है कि, कोरोना महामारी के चलते इस बार का बजट सभी की उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकेगा। इसलिए भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है और यह आगे भी जारी रहेंगे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी बताते हैं कि फिलहाल घरेलू बाजार उत्साहजनक नहीं लग रहे हैं।