नई दिल्ली| आज सुबह हरे निशान पर खुलने के कुछ देर में ही शेयर बाजार में बिकवाली का दौर नजर आया। कुछ ही देर में शेयर बाजार लान निशान पर आ गया। अभी बीएसई का सेंसेक्स करीब 60 अंकों की गिरावट के साथ 44,596.24 और निफ्टी 111.65 अंक लुढ़कर 13,097.40 पर कारोबार कर रहा है।
दिसंबर महीने में रसोई गैस हुई महंगी, जानें क्या है दाम
कल विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश के चलते शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13,100 अंक के पार निकल गया। कारोबारियों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और अन्य एशियाई बाजारों के रुख से घरेलू शेयर बाजारों की धारणा मजबूत हुई।