नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई मानक सूचकांक 861.68 अंक यानी 1.86 फीसदी मजबूत हुआ था। वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था।
यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में 18 वैकेंसी, जानें योग्यता समेत जरूरी बातें
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज विप्रो, सिप्ला, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लैब, टाइटन, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए।
भारत में वैक्सीन को साल के अंत तक मिल सकती है इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 452.73 अंक ऊपर 46006.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.03 फीसदी (137.90 अंक) की बढ़त के साथ 13,466.30 के स्तर पर बंद हुआ था। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो और मेटल शामिल हैं।
हरियाणा में अब 11 नगर निगम होंगे, मानेसर को कैबिनेट ने दी मंजूरी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 437.49 अंक ऊपर 46444.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.00 फीसदी (134.80 अंक) की बढ़त के साथ 13,601.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 55.68 अंक (0.12 फीसदी) की गिरावट के साथ 45951.01 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.15 फीसदी (19.80 अंक) नीचे 13446.50 के स्तर पर खुला था।