श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह (Altaf Ahmed Shah) का निधन हो गया है। वे 66 साल के थे। अल्ताफ अहमद शाह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अल्ताफ अहमद शाह को हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अल्ताफ अहमद शाह का उपचार के दौरान एम्स अस्पताल में निधन हो गया।
अल्ताफ अहमद शाह (Altaf Ahmed Shah) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद थे। अल्ताफ अहमद शाह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। तिहाड़ में अल्ताफ अहमद शाह की तबीयत बिगड़ गई।
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने अल्ताफ अहमद शाह को उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था।
दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान अल्ताफ अहमद शाह का निधन हो गया है। बताया जाता है कि अल्ताफ अहमद शाह ने 10-11 अक्टूबर की देर रात एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। अल्ताफ अहमद शाह जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सौरा इलाके के निवासी थे।
पीएम मोदी आज ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन
अल्ताफ अहमद शाह को 25 जुलाई 2017 को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। अल्ताफ अहमद शाह की बेटी रूवा शाह ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की पुष्टि की है।
रुवा शाह ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता ने दिल्ली के एम्स में एक कैदी के रूप में अंतिम सांस ली। उन्होंने ये भी कहा है कि अल्ताफ अहमद शाह के निधन की खबर उन्हें देर रात को ही मिल गई थी। गौरतलब है कि अल्ताफ अहमद शाह को अलगाववादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में साल 2017 में ही गिरफ्तार किया गया था।