अगर आप मेहमानों को कुछ अलग और खास ड्रिंक सर्व करना चाहती है, तो ऐसे में आप उन्हें Achari Funda बनाकर सर्व कर सकती है। तो आइए जानते है इसे बनाने की आसान रेस्पी।
अचारी फनडा (Achari Funda) बनाने की सामग्रीः
बर्फ
आचार- 1/2 छोटा चम्मच
आम का रस- 90 मिलीलीटर
टबैस्को सॉस- 1 ड्रॉप
नींबू का रस- 1/2 छोटा चम्मच
चीनी सिरप- 20 मिलीलीटर
बर्फ
जिंजर एल
अचारी फनडा (Achari Funda) बनाने की विधिः
*एक शेकर में बर्फ, 1/2 छोटा चम्मच आचार, 90 मिलीलीटर आम कारस, 1 ड्रॉप टबैस्को सॉस, 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस और 20 मिलीलीटर चीनी सिरप डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
* एक गिलास में बर्फ और इस मिक्चर को डाल लें।
*अब इसमें जिंजर एल डालकर मिलाएं।
* आपकी ड्रिंक तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।