लखनऊ| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक विशेष चयन 115 पदों के लिए मंगलवार से साक्षात्कार शुरू करने जा रहा है। यह 23 सितंबर तक चलेगा। साक्षात्कार में शामिल होने वालों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा।
बिहार में फिशरीज का कोर्स करने वाले सीधी बहाली के जरिये बनेंगे अधिकारी
आयोग ने साक्षात्कार में 115 पदों के लिए 396 अभ्यर्थियों को बुलाया है। पहली पाली 10 बजे और दूसरी पाली के लिए 1 बजे अभ्यर्थियों को आयोग के पिकप भवन तृतीय तल विभूति खंड गोमतीनगर स्थित कार्यालय पहुंचना होगा।
शहरी निकायों में अकेंद्रीयत सेवा के चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया होगी खत्म
साक्षात्कार में आने वालों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को कोविड हेल्प डेस्क पर पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यहां जांच के बाद उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने दिया जाएगा।