सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग महेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सोमवार को केन्द्र सरकार/प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लाभार्थियों एवं आम जनमानस को दिये जाने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तथा महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म को प्रसारित किया गया।
मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग महेश कुमार शुक्ल द्वारा इस अवसर पर 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति-पत्र, 05 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीएलएफ, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के 05 लाभार्थियों को आवास की चाभी, 10 लाभार्थियों को घरौनी, 05 लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि, 10 ग्राम प्रधानों को गंगा जल, 05 प्रगतिशील किसानों को सम्मान-पत्र, 05 उद्यमियों को सम्मान-पत्र, 10 टी0बी0 के मरीजों के परिवारों को पोषण पोटली, 10 निक्षय मित्रों को टी0बी0 के मरीजों को गोद लेने पर सम्मान -पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के 10 लाभार्थियों को 05 लाख का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के 05 लाभार्थियों को लैपटाप, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित टूल किट वितरण योजना के 08 लाभार्थियों को दोना, पत्तल मेकिंग मशीन, स्वामी विवेकानन्द यशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष, गौ सेवा आयोग श्री महेश कुमार शुक्ल ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के 10 व प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य कराये जा रहे हैं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों लाभ व युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के 75 जनपदों में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। आज विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले किसानों, उद्यमियों, महिलाओं का सम्मानित किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को नई उचाईयों पर ले जाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है और युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि प्रदेश सरकार व शासन के निर्देश के क्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिला प्रशासन द्वारा पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने जनपद की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सा0वा0 वन प्रभाग पुष्प् कुमार के0, अपर जिलाधिकारी गौरव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण एवं लाभार्थियों की उपस्थिति रही।