बिजनौर। स्योहारा कस्बे में बीती रात स्थानीय रामलीला मैदान में चल रही नुमाइश में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां शेखचिल्ली के शो के लिए टिकट लेने वाले लोगो में मारपीट शुरू हो गयी। सात लोगों की हुई गिरफ्तार।
प्राप्त समाचार के अनुसार होमगार्ड केशव शर्मा पुत्र राम सिंह द्वारा दी तहरीर में बताया कि गत रात्रि नगर में चल रही नुमाइश में उसके साथ होमगार्ड राजीव सिंह व होमगार्ड राहुल वेब पीआरडी राम बहादुर की ड्यूटी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चल रही थी जिसके अंतर्गत हम सब नुमाइश ग्राउंड में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी कर रहे थे तभी हम सब लोग सर्कस के पास पहुंचे वहा टिकट को लेकर धक्का-मुक्की हो रही थी, जनता के लोग परेशान थे, और हम से शिकायत कर रहे थे हम लोग उन लोगों के पास गए तथा समझाने का काफी प्रयास किया किंतु वह लोग नहीं माने।
वह लोग हम पर आग बब्बूला होते हुए हम पर हमलावर हो गये तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे साथ ही हमसे अमृता करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने लगे हम पर हमला होते देख वहां मौजूद आरक्षी अनुज कुमार ने देख लिया। जिससे हमने मदद मांगी जोकि सिविल ड्रेस में था और हम लोगों के साथ मिलकर आरक्षी अनुज कुमार ने भी उन लोगों से शालीनता पूर्वक समझाने का प्रयास किया परंतु उक्त लोगों ने अनुज कुमार के साथ भी मारपीट की और किसी धारदार हथियार से अनुज कुमार को चोट पहुंचाई ।
जिससे अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया अनुज को घायल होता देख हम सभी ने मिलकर वहां मौजूद तीन लोगों को पकड़ लिया जिन्होंने अपना नाम ,अब्दुल रहीम पुत्र, नफीस अहमद, निवासी ग्राम सफियाबाद अजीम पुत्र नफीस सफियाबाद अरमान पुत्र रिजवान अहमद निवासी हयातनगर, मौहम्मद दानिश पुत्र वकील अह वकील अहमद निवासी ताजपुर थाना नूरपुर मोहम्मद नवाजिश पुत्र सभी उल हसन निवासी मोहल्ला मिल्कियत कस्बा स्योहारा थाना स्योहारा मोहम्मद कैफ पुत्र इंतजार अहमद निवासी बुढ़नपुर थाना स्योहारा आकाश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला मुस्लिम चौधरी थाना स्योहारा जिला बिजनौर बताये गये है |
होमगार्ड केशव शर्मा ने सभीआरोपियों के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए तहरीर सौंपी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सात आरोपियों पर धारा 323,342,332,353,504,506,352, के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि बीती रात नुमाइश में जाने-माने कॉमेडियन शेखचिल्ली का शो आयोजित होना था जिसकी टिकट के लिए अफरा तफरी मची हुई थी बताया जा रहा है कि टिकट के लेने के दौरान ही दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था लेकिन सादी वर्दी में होने की वजह से आरोपी युवक पुलिस कर्मियों को नहीं पहचान पाए | इस दौरान जमकर दोनों ही तरफ से लाठी-डंडे और कुर्सी चली जिसके बाद मेले में अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया मियां शेखचिल्ली भी बिना शो किये फरार हो गया।