मुंबई। मुंबई के गोरेगांव में एक इमारत (7-Storey Building) में शुक्रवार तड़के आग (Fire) लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 39 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अग्निशमन सूत्रों के अनुसार आजाद मैदान के पास एमजी रोड पर जय भवानी बिल्डिंग (Jai Bhawani 7-Storey Building) में तड़के करीब तीन बजे लगी जिससे सात लोगों की मौत हो गयी। इमारत से 46 लोगों को बचाया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है।
यहां इमारत की पार्किंग में पार्क किये हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है, फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है।
यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों के बदल गए नाम, जानें प्रतापगढ़ जंक्शन का नया नाम
फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी, और देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
खबर के मुताबिक, आग लगने की घटना तड़के 3 बजकर 5 मिनट पर हुई जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों का इलाजा कूपर अस्पताल और एचबीटी अस्पताल में चल रहा है।