उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार इलाके से पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 22 बाइकों समेत 27 वाहन को बरामद किये है।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खामपार पुलिस ने गुरूवार को सूचना के आधार पर बाइक सवार दो संदिग्धों अवधेश कुशवाहा और तिलावत अली को चोरी की मोटरसाइकिल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बाइक चोरी करते हैं। उनकी निशानदेही पर ग्राम रहीमपुर के पास खण्डहर की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई चोरी की 22 बाइक एवं पांच चार पहिया वाहन बरामद करते हुए मौके से गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रंजन कुशवाहा,विशाल कुमार, गौतम कुमार, जीऊत कुमार और निजामुद्दीन अंसारी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ये लोग गिरोह बनाकर उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।