Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्मशान से कफन चोरी का व्यापार करने वाले सात लोग गिरफ्तार

कफन चोरी

कफन चोरी

बागपत। बड़ौत पुलिस ने श्मशान से कफन चोरी करके बेचने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कपडा चोरी कर उस पर ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगाकर उनको बाजार में दोबारा बेच देते थे। पुलिस ने ओरोपितों के पास से बड़ी संख्या में शमशान से चुराए कपडे भी बरामद किए हैं।

कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोग आॅक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की कालाबाजारी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने श्मशान से मुर्दों का कफन उठाकर उसका व्यापार कर रहे हैं। रविवार को बडौत कोतवाली पुलिस ने नगर में चैकिंग के दौरान गाड़ी में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगे कपड़ों के साथ सात लोगों को पकड़ा। इंस्पेक्टर बड़ौत अजय शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ये लोग कपड़ों का बिल नहीं दिखा पाए तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सनसनीखेज मामला सामने आया। कपड़े गए लोग श्मशान से कफन चोरी कर उनको बेचने वाले निकले। पुलिस ने आरोपितों के पास से 520 कफन, 127 कुर्ते, 140 कमीज, 34 धोती, 12 गर्म शाॅल, 52 साडी, तीन रिबन के पैकेट, 158 ग्वालियर के स्टिकर बरामद किये है।

कफन बेचने में शामिल व्यापारी

चंद पैसों की खातिर कुछ लोग कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन का व्यापार ही नहीं कर रहे थे बल्कि कोरोना संक्रमण को भी बढ़ावा दे रहे थे। आरोपित श्मशान से कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन व कपड़े चोरी करता थे और उन्हें व्यापारियों को सस्ते दाम में बेच देते थे। जिसके बाद खरीदने वाले व्यापारी इन कपड़ों को धोकर प्रेस कर देते थे और उन पर ब्रांडेड कंपनियों का स्टिकर लगाकर महंगे दामों पर बेच देते थे।

पकडे जाएंगे और भी आरोपित

सीओ बडौत आलोक कुमार का कहना है कि मुर्दो का कफन बेचने के कारोबार मेें अभी सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्य में और भी लोगों के शामिल होने की सूचना है। जल्द ही और आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। मुर्दो के कफन बेचने के आरोपित करीब दो साल से इस व्यापार से जुडे है। कोरोना काल की दूसरी लहर चल रही है और इन लोगों ने पिछले वर्ष भी कोरोना काल के दौरान यह व्यापार जारी रखा था।

ये है कफन चोर

पकडे गये सभी आरोपित बडौत के ही रहने वाले है। जिसमें प्रवीण कुमार जैन, आशीष जैन उर्फ उदित जैन, श्रवण कुमार शर्मा, ऋषभ जैन, राजू, बबलू, शाहरूख खान निवासी फूंस वाली मस्जिद शामिल है।

Exit mobile version