Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शबाना आज़मी को महंगा पड़ा ऑनलाइन शराब मंगवाना, हुईं ठगी का शिकार

Shabana Azmi

Shabana Azmi

दिग्‍गज ऐक्‍ट्रेस शबाना आजमी ऑनलाइन ठगी का श‍िकार हो गई हैं। शबाना ने गुरुवार को ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी और फैन्‍स को ऐसी धोखाधड़ी से सचेत रहने की सलाह दी। शबाना ने बताया कि वह ऑनलाइन पेमेंट के स्‍कैम में ठगी का श‍िकार हुई हैं।

उन्‍होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी और एडवांस पेमेंट कर दी। शबाना ने एक शराब की दुकान से कुछ ऑर्डर किया था। अपने ट्वीट में ऑर्डर की पेमेंट डिटेल शेयर करने के साथ ही उन्‍होंने बताया कि उन तक यह सामान अभी तक नहीं पहुंचा है। यही नहीं, अब जब वह उस दुकान के कथ‍ित नंबर पर फोन लगा रही हैं तो कोई उनका कॉल भी नहीं उठा रहा।

शबाना आजमी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘सावधान! मुझे उन लोगों ने धोखा दिया है। मैंने पैसे दे दिए है। मैंने आर्डर भी दिया था। हालांकि अभी तक आइटम की डिलीवरी नहीं हुई हैं। साथ ही उन्होंने मेरे फोन उठाने बंद कर दिए हैं।’

अनुपम खेर को नहीं पहचान पाया शख्स, बोले चुल्लू भर पानी में…

शबाना आजमी ने ट्वीट के साथ ट्रांजैक्शन की जानकारी भी दी है। शबाना आजमी ने यह नहीं बताया कि कितने पैसे की धोखाधड़ी का वह शिकार हुई हैं। साथ ही उन्होंने इस बात की भी सूचना नहीं दी कि क्या उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज की है।

इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकार जिनमें अक्षय खन्ना, नरगिस फाखरी और करण सिंह ग्रोवर शामिल है, वह भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके हैंl शबाना आजमी जल्द दिव्या दत्ता की फिल्म शीर खुरमा में नजर आएंगी

Exit mobile version