नई दिल्ली| कोरोना वायरस के कारण हम सभी लोग हर चीज को संदेह के तौर पर देखने लगे हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। ऐसे में एक और खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की एक फोटो सामने आई है। इस फोटो में शाहरुख खान का बंगला प्लास्टिक की शीट से ढका नजर आ रहा है। फैन्स शंका जता रहे हैं कि शाहरुख ने आखिर ऐसा क्यों किया है।
कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को कहा था- चापलूस, तो एक्ट्रेस का आया जवाब
फैन्स पूछ रहे हैं कि शाहरुख खान ने ऐसा कदम कोरोना वायरस के चलते तो नहीं उठाया है? आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल नहीं है। दरअसल, मुंबई में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते शाहरुख खान ने सुरक्षा के तौर पर ‘मन्नत’ को प्लास्टिक शीट से कवर करवाया है। हर साल शाहरुख बारिश के समय ऐसा ही करते हैं।
मिलिंद सोमन ने शेयर की अपनी शर्टलेस फोटो
बताते चलें कि शाहरुख खान पूरे परिवार संग होम क्वारंटाइन्ड हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में खबर आई है कि शाहरुख खान ने फिल्म साइन की है। अब चर्चा है कि शाहरुख और दीपिका की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। यशराज बैनर तले बनने वाली एक फिल्म में दोनों साथ नजर आ सकते हैं। इसका निर्देशन डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद करेंगे। यदि दीपिका इस फिल्म को साइन करती हैं तो शाहरुख खान के साथ उनकी यह चौथी फिल्म होगी।