शाहाबाद। शाहाबाद पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है और इसके साथ-साथ 6 नये संक्रमित सामने आए हैं। यह जानकारी देते हुए डा. अशोक कुमार ने बताया कि दो खतरवाड़ा मौहल्ला, एक सत्यनगर, एक सैदां मौहल्ला, एक पुलिस स्टेशन व एक अन्य मामला सामने आया है। थाना में कोरोना पॉजीटव मिलने से थाने में लोगों प्रवेश कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है और प्रवेश द्वार पर नो इंट्री के बोर्ड लगा दिए गए हैं।
अतिरिक्त थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना को सेनेटाईज करवाया जाएगा। वहीं जहां शहर में संक्रमितों की सं या बढ़ रही है वहीं ठीक होने का आंकड़ा भी बढऩे लगा है। हरनाम सिंह की गली में जसविन्द्र सिंह सहित पूरा परिवार स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गया है।
असम में विधानसभा सत्र से पहले 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पीजाआई से छुट्टी के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। जसविन्द्र सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं मौहल्ला खतरवाड़ा से भी कईं लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं। डा. अशोक कुमार ने बताया कि सीएचसी शाहाबाद में सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया जारी है और वीरवार को भी काफी सैंपल लिए गए हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता को एतिहात बरतनी चाहिए और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा लोग मास्क का प्रयोग करें और प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की अनुपालना करें। इस अवसर पर डा. दीप्ति व राजेन्द्र कौर मौजूद रहे।