नई दिल्ली| शहनाज गिल के पिता ने हाल ही में पारस छाबड़ा के बालों का मजाक बनाया था। पारस ने कहा, ‘शहनाज के पिता संतोख सिंह को खुद को शीशे में देखना चाहिए क्योंकि वह खुद गंजे हैं और शहनाज का भाई खुद हेयर पैच(जहां गंजापन आता है, वहां कुछ नकली बालों को लगाना) पहनता है। जब उनका खुद का बेटा इस परेशानी से गुजर रहा है तो वह किसी और के लिए यह सब कैसे कह सकते हैं। मैंने उनके जैसा बेवकूफ इंसान नहीं देखा’।
बॉलीवुड की मशहूर मॉडल और डिजाइनर सिमर दुगल का कैंसर से हुआ निधन
पारस ने आगे कहा, जब हम बिग बॉस के घर में थे तो तब शहनाज के परिवार वाले इंटरव्यूज में कहते थे कि माहिरा और मेरा कोई लेवल नहीं है। ये सब कहकर आप अपना लेवल बता रहे हैं।
पारस ने इससे पहले एक इंटरव्यू कहा था, आप सच से कभी भाग नहीं सकते। मैं कई सालों से मॉडलिंग कर रहा हूं और तेज लाइट से आपके बालों पर काफी असर पड़ता है। मैं फिर जिस तरह के रोल्स करता हूं उसके लिए कम बाल सही नहीं है। जब मैं शो में दुर्योधन का किरदार निभा रहा था तब मुझे भारी मुकुट पहनना था और यही वजह है कि मेरे बाल धीरे-धीरे झड़ने लगे’।
सुशांत की बहन बोली- सच्चाई का पता नहीं लगा तो हम शांति से नहीं जी पाएंगे
पारस ने कहा था, ‘फिर एक्टर होने के नाते आपको अच्छी बॉडी चाहिए और जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में आप स्टेरॉयड लेने लगते हो तो इससे भी आपके बालों पर असर पड़ता है’। पारस ने इस दौरान बताया कि उन्हें विग पहनने में कोई दिक्कत नहीं है।