क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान 27 दिन बाद आखिरकार आज जेल से बाहर आ गए हैं। आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें घर ले जाने के लिए पिता शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। आर्यन खान, पिता की गाड़ी में घर चले गए हैं। आर्यन के घर वापस आने से उनके परिवार और करीबियों के बीच में खुशी का माहौल है।
आर्यन खान की घर वापसी ने बॉलीवुड का दिल खुश कर दिया है। बॉलीवुड के सेलेब्स ट्वीट कर अपनी खुशी जता रहे हैं। उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर शाहरुख को बधाई दी है।
राजकीय सम्मान के साथ होगा पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े फैंस
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 28 दिनों के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं। आर्यन, अपने पिता शाहरुख खान की गाड़ी में बैठकर मन्नत के लिए रवाना हुए हैं।