नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेल रहे हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी के दौरान विराट कोहली आपसी तालमेल की कमी की वजह से रन-ऑउट हो गए। विराट के रन-ऑउट होने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न काफी निराश नजर आए।
एनालिटिक्स से अधिक सॉफ्टवेयर कोडिंग सेक्टर में जॉब आईआईटी छात्रों की पसंद
वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘महान विराट को कोहली को रन-ऑउट देखना काफी निराशाजनक है। जब वह क्रीज पर उतरते हैं तो वह हमेशा एक बड़ी पारी खेलना चाहते हैं। इस तरह उनका ऑउट होना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी शर्मनाक है।’ शुरुआती झटकों के बाद कोहली ने अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया था।
नाथन लाॅयन की गेंद को रहाणे ने मिड-ऑन पर खेला, कोहली रन लेना चाहते थे लेकिन आपसी तालमेल में कमी की वजह से कोहली रन-ऑउट हो गए। रहाणे ने कोहली को रन लेने के लिए मना किया लेकिन कप्तान कोहली काफी आगे निकल चुके थे। रन ऑउट होने से पहले कोहली ने 74 रनों की पारी खेली।