Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनि देव को करना है प्रसन्न, तो इन मंदिरों में करें पूजा, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट

Shani Jayanti

Shani Jayanti

शनि देवता न्याय के देवता कहलाते हैं। उनकी कृपा अगर किसी पर हो जाए तो उसके वारे न्यारे हो जाते हैं। अगर गलती से भी शनिदेव  कुपित हो गए तो वह राजा को भी रंक बना देते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि शनिदेव की कृपा बनी रहे। इसके लिए नियमित तौर पर शनिदेव का पूजा पाठ करना अनिवार्य होता है।

कुंडली में अगर शनि दोष हो तो शनि देव को प्रसन्न करना बेहद जरूरी हो जाता है, वर्ना जिंदगी भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम आपको देश के 5 प्रसिद्ध शनि मंदिर  के बारे में बताने जा रहे हैं। मान्यता है कि इन मंदिरों में जाकर शनिदेव की पूजा करने से उनकी कृपा बनी रहती है।

ये हैं शनिदेव के 5 प्रसिद्ध मंदिर

शनि शिंगणापुर, महाराष्ट्र – शनिदेव का प्रसिद्ध मंदिर शनि शिंगणापुर महाराष्ट्र में स्थित है। इस मंदिर को बहुत ही चमत्कारिक माना जाता है. शनिदोष से पीड़ित लोगों को यहां आकर जरूर दर्शन करना चाहिए।

शनि मंदिर, मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित शनि मंदिर भी देशभर में ख्यात है। यहां शनिदेव का सोलह श्रृंगार किया जाता है। जूनी इंदौर इलाके में बना यह मंदिर काफी चमत्कारी माना जाता है।

शनिवार को इन मंत्रों का करेंगे जाप तो जरूर प्रसन्न होंगे कर्म फलदाता शनिदेव

कोकिलावन धाम शनि मंदिर, यूपी – यह मंदिर उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित है। कोसीकलां में स्थित यह मंदिर भी बेहद चमत्कारी माना जाता है. यह मंदिर बरसाना और श्री बांकेबिहारी मंदिर के नजदीक स्थित है। अगर किसी पर शनि की वक्र दृष्टि हो तो मान्यता है कि उसे इस मंदिर में जरूर आना चाहिए।

सारंगपुर मंदिर, गुजरात – गुजरात के भावनगर स्थित सारंगपुर में बजरंगबली का एक बहुत प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर अपने आप में इसलिए खास है क्योंकि इस मंदिर में हनुमान जी के साथ शनिदेव विराजित हैं।यह कष्टभंजन हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. मंदिर को लेकर मान्यता है कि अगर किसी भक्त की कुंडली में शनि दोष है तो इस मंदिर में हनुमान जी की उपासना से शनिदोष दूर हो जाता है।

शनि मंदिर, उज्जैन – महाकाल की नगरी उज्जैन के नजदीक सांवेर रोड़ पर प्राचीन शनिदेव का मंदिर है। इस मंदिर में नवग्रह स्थापना भी की गई है। इसलिए इस मंदिर को नवग्रह मंदिर के नाम से भी पहचाना जाता है।

Exit mobile version