उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन पर गुरूवार को मालगाड़ी की चपेट में आकर एक सफाईकर्मी की मौत हो गयी।
राजकीय रेलवे पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-2 समीपवर्ती रेललाइन पर एक मालगाड़ी का खाली रेग खड़ा था।
शाम 19ः40 बजे फर्रूखाबाद शहर के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज निवासी प्राइवेट ठेकेदार का सफाईकर्मी आदेश कुमार (26) सफाई करने के लिये प्लेटफार्म नम्बर-2 आरपीएफ कार्यालय के सामने मालगाड़ी के नीचे से जैसे ही घुसा वैसे ही अचानक मालगाड़ी के चलने से इस सफाईकर्मी की मौत हो गयी।
पुलिस कमिश्नर से तीन अपराधियों को छ्ह माह के लिए किया जिला बदर
जीआरपी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये कार्यवाही की।