सिद्धार्थनगर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा सिद्धार्थनगर पर शनिवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान नीतू पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तथा छात्राओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6, 7, 8 में उत्तीर्ण प्रथम स्थान प्राप्त किये सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक श्याम धनी राही ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलासशक्तिकरण की उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा द्वारा आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय है। उन्होने आगे कहा कि आज बहुत अच्छा दिन है विश्व महिला दिवस पर इस विद्यालय द्वारा ऐसा कार्यक्रम कराकर सकारात्मक संदेश देने के प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आज इस शारदा संगोष्ठी से संकल्प लेकर जाना चाहिए कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। सभी अभिभावक एवं हितधारकों की जिम्मेदारी बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ज्यादे ध्यान देने की जरूरत है, जिससे उनका शैक्षिक, बौद्धिक, समाजिक विकास अच्छे से हो सके, उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारो का हनन नही होना चाहिए। बच्चों को उनका अधिकार देने और दिलाने में सतत प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष बर्डपुर दिलीप पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय के लिए जो भी जरूरत होता है, उसको पूरा करने के लिए सतत प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि इसी कार्यालय में विद्यालय परिसर का पूरा इन्टरलॉकिंग करवा देंगे, उन्होंने कहा कि हमने हमेशा ध्यान दिया कि बच्चो- बच्चियों को किसी प्रकार की कमी न होने पाए, उन्होंने कहा कि सभी बच्चो को अपना बच्चा समझते है। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरत होगी विद्यालय का उसको पूर्ण करने का प्रयास रहेगा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सेवक ने कहा कि आज विद्यालय का वार्षिकोत्सव के साथ ही साथ शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, हमारा उद्देश्य है कि किसी भी बच्चे का किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए हर माह एसएमसी की बैठक कराते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की कोई कमी रहे तो वो दूर किया जाय। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देने के लिए हमारे विद्यालय के समस्त स्टाफ पूर्ण समपर्ण भाव से आपना योगदान देते है, इस लिए एसएमसी के सदस्यों और अभिभावकों का भी बहुत अच्छा योगदान रहता है। इस सबका परिणाम है, कि जो बच्चे यहां उत्तीर्ण होकर आगे जाते हैं वो भी अपना समय निकाल कर कभी-कभी विद्यालय में आकर बच्चो को भी पढ़ाने का कार्य करते है, जिससे बच्चो में स्किल का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने किया। इस अवसर पर अटेवा के मण्डल अध्यक्ष बलवंत चौधरी, एआरपी संघशील बौद्ध, एआरपी सुनील गौतम, एआरपी राम नेवास यादव, मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश गुप्ता, केंद्र प्रभारी बृजलाल यादव, काउंसलर प्रियंका चौधरी, कलावती, अखिलेश कुमार, शिक्षिका शालू, एसएमसी अध्यक्ष महेश कुमार, समूह अध्यक्ष सरस्वती देवी, रूपम, उमेश जायसवाल, अभिभावक जीरा देवी, पुष्पावती, कुसमावती, सुन्दरी, आदि उपस्थित उपस्थित रहे।