मुंबई। दबाव में चल रहे शेयर बाजार (Share Market) ने मंगलवार को बढ़ोतरी के साथ दिन की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) जहां 215.03 अंकों के इजाफे के साथ 57381.77 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने 85.3 अंकों की बढ़त के साथ 17,258.95 अंकों पर दस्तक दी।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप 161.45 अंक चढ़कर 24,908.80 अंक पर और स्मॉलकैप 162.17 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 29,385.98 अंक पर खुला।
पीएम मोदी-सीएम योगी के विश्वास पर खरे उतरे : एके शर्मा
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1172.19 अंक लुढ़ककर करीब एक माह के निचले स्तर और 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 57,166.74 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.00 अंक का गोता लगाकर 17,173.65 अंक पर रहा था।