Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने भी लगाई ऊंची छलांग

share market

share market

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान ओवरऑल कमजोरी का रुख दिखाने के बाद इस सप्ताह के पहले दिन (सोमवार) घरेलू शेयर बाजार (share market) ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। उतार-चढ़ाव के बावजूद तेजी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट के कारण 0.8 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

दिन के पहले सत्र के कारोबार में आईटी शेयर में तेजी का रुख नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीसीएस और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 2 से लेकर 4 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीपीसीएल जैसी कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव में कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 308.52 अंक की मजबूती के साथ 54,069.30 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 54,128.07 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद घरेलू बाजार में सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले तक तेज उतार-चढ़ाव का रुख बना रहा।

लिवाली के जोर से सेंसेक्स में मजबूती आती, तो थोड़ी ही देर बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक नीचे फिसल जाता। लेकिन 10 बजे से शेयर बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स एक बार फिर तेजी की राह पर चल निकला। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 459.60 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ 54,220.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 102.20 अंक की बढ़त के साथ 16,151.40 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में भी तेज गिरावट का रुख बना, लेकिन थोड़ी देर बाद हुई खरीदारी से ये सूचकांक संभल कर दोबारा ऊपर चढ़ने लगा।

महंगाई का चाबुक! इन चीजों पर आज से नई GST रेट, जानें क्या हुआ सस्ता-क्या महंगा

बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले तक निफ्टी में भी तेज उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारों के एक्टिव हो जाने के कारण निफ्टी को भी काफी सहारा मिला और इस सूचकांक ने तेजी से आगे बढ़ना शुरू कर दिया। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 137 अंक यानि 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,186.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने आज मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 0.20 अंक यानी 0.006 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,760.58 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 6.90 अंक यानी 0.04 प्रतिशत टूटकर 16,042.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

रेलिंग तोड़कर नर्मदा में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 12 शव निकाले गए

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 53,760.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,049.20 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version