हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर शेयर बाजार (Share Market) पर भी देखने को मिल रहा है और इसकी चाल बदली-बदली नजर आ रही है। मंगलवार को इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन Sensex पहले करीब गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में रफ्तार पकड़ते हुए 400 अंक से ज्यादा उछल गया।
मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की इस बदली-बदली चाल ने निवेशकों को भी हैरान कर दिया है। अगर BSE Sensex की बात करें, तो अपने पिछले बंद 81,050 की तुलना में ये इंडेक्स गिरावट के साथ 80,826.56 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ देर बाद ये गिरावट तेजी में तब्दील हो गई। 10.48 बजे पर खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स करीब 433 अंकों की बढ़त लेकर 81,483.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। NSE Nifty भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलता नजर आया और सोमवार के बंद 24,795.75 की तुलना में चढ़कर 24,832.20 के स्तर पर खुला और ये बढ़त के साथ 24,942 पर कारोबार करने लगा।
शेयर बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर तेजी वाले शेयरों की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.14 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। हिंदुस्तान यूनीलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर में एक फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है।
वहीं दूसरी ओर बीएसई पर एसबीआई के शेयर में करीब डेढ़ फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है। एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी के शेयर में भी एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा स्टील के शेयरों में 4.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर 3.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2.53 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। हिंडाल्को के शेयर 2.26 फीसदी गिरावट आ गई है। टाइटन के शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पर टीसीएस के शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एचसीएल टेक के शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस का शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट और आईटीसी के शेयरों में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।








