नई दिल्ली। इससे पहले कि हम बाजार की समीक्षा करें, आपको यह जान लेना चाहिए कि हमने क्या हासिल किया है। हमने एसबीआई और आईटीसी में 149 रुपये पर खरीदारी की थी और अब एसबीआई 272 व आईटीसी 216 रुपये पर आ गया है। इसी तरह इन्फोसिस (Infosys) 525 रुपये से 1166 पर आ गया है। टिस्को (Tisco) 270 रुपये से 622 पर आ गया है। इसके अलावा इंडसइंड 300 से 935 और एक्सिस 270 से 620 पर आ गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को झटका, T20 सीरीज से कप्तान को होना पड़ा बाहर
संक्षेप में, कोरोना वायरस महामारी के कारण आई गिरावट के बाद 7500 से 13,500 के स्तर तक आई रिकवरी के परिणामस्वरूप निवेशकों ने खूब कमाई की है। हमने हमारे फॉलोअर्स को रिपोर्ट जारी कर बताया था कि वैल्यूएशन पर पहला टार्गेट 10,400 है और हमें इस खरीदारी के अवसर को खोना नहीं चाहिए, जबकि पूरी दुनिया कोरोना के जीडीपी पर प्रभाव और दुष्प्रभाव की गणना करने में व्यस्त थी।
टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास को मुंबई में गिरफ्तार
कैलेंडर वर्ष 2020 में एफपीआई 1.41 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद कर चुकी है, जो 1991 के बाद के सुधारों के बाद सबसे अधिक है। नवंबर महीने में 60,000 करोड़ रुपये का सर्वाधिक मासिक इनफ्लो हुआ है। दिसंबर में अभी तक हम 33000 करोड़ रुपये का इनफ्लो देख चुके हैं और अभी आधा महीना भी पूरा नहीं हुआ है। यदि यह प्रवाह जारी रहता है और नवंबर महीने के 60000 करोड़ के स्तर को पार कर जाता है, तो कोई भी ऐसा नहीं है जो निफ्टी को दिसंबर में ही 14000 के पार जाने से रोक सकता है।