आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 25वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 155 रन का टारगेट दिया। जवाब में दिल्ली टीम ने 3 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 27 बॉल पर 45 रन और शुभमन गिल ने 38 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, दिल्ली के स्पिनर ललित यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। आवेश खान और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।
बर्थडे ब्वॉय रसेल के टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे, डीसी को दिया 155 रन का लक्ष्य
पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाईपृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में पृथ्वी शॉ 15वें नंबर पर हैं। इस मामले में लोकेश राहुल 14 बॉल पर फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं। साथ ही पृथ्वी शॉ की IPL में यह 8वीं फिफ्टी है।
सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है सहजन के पत्ते, पढ़े पूरी खबर
धवन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रैना को पीछे छोड़ाशिखर धवन IPL में सबसे ज्यादा 5502 रन के साथ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रैना ने अब तक 199 मैच में 5489 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 6041 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।
विकेट के पीछे से पंत ने रणनीति बनाई और अक्षर ने विकेट लियाविकेटकीपर पंत ने अक्षर से कहा, ‘गेंद को बल्लेबाज से दूर रख और मारने दे। यह तो पहले से ही स्वीप मारने के लिए तैयार बैठे हैं। बॉल को थोड़ा दूर से मारने दे।’ यह आवाज माइक में कैद हुई। इस रणनीति के बाद अक्षर ने दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। कार्तिक स्वीप मारने के चक्कर में ही LBW आउट हुए।