हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शिमला में कुछ सैकण्ड के लिए भूकंप के झटके लगे।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र शिमला में 31.29 अक्षांश और 77.73 देशांतर पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था।
अखिलेश से मिले आप नेता संजय सिंह, सियासी सरगर्मियां हुई तेज
भूकंप से जान-माल को किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रदेश में 15 घंटों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। बीती रात करीब 10 बजे मंडी जिला में 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया था।