Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा मोदी का साथ, पार्टी की कोर कमेटी में फैसला

शिरोमणि अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा मोदी का साथ

संसद में पारित कृषि विधेयकों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार से अलग होने की आज देर रात घोषणा की।

शिअद अध्यक्ष एवं सांसद सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी देर शाम यहां हुई आपात बैठक में सर्वसम्मति से राजग से नाता तोड़ने का फैसला लिया गया। बैठक लगभग चार घंटा चली और इसके बाद श्री बादल ने स्वयं मीडिया के समक्ष शिअद के राजग से अलग होने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित कृषि सम्बंधी विधेयकों के विरोध में देशभर में किसान संगठन आंदोलनरत हैं। वहीं हरसिमरत कौर बादल भी इन विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी हैं।

श्री बादल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत राजग सरकार ने उनसे कभी इन कृषि विधेयकों के बारे में राय मश्विरा नहीं किया। “हम कभी भी ऐसे कानून का हिस्सा नहीं हो सकते जो किसान विरोधी हो और न ही कदापि किसानों के हितों से समझौता करेंगे“। उन्होंने कहा कि शिअद ने न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर किसानों की फसलों के सुनिश्चित विपणन हेतु विधायी गारंटी देने की केंद्र सरकार से मांग की थी जिस पर विचार नहीं किया गया। इसके अलावा केंद्र सरकार पंजाबी और सिख मुद्दों के प्रति भी कथित तौर पर असंवेदनशीलता थी। इसका एक प्रमाण जम्मू कश्मीर में पंजाबी को आधिकारिक भाषाओं की सूची से बाहर करना है। ऐसी कुछ वजह हैं जिनके कारण शिअद को राजग से नाता तोड़ना पड़ा है।

दिल्ली : नाले में मिला युवती का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

शिअद अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों, सांप्रदायिक सद्भाव और सामान्य रूप से पंजाब, पंजाबी और विशेष रूप से किसानों और किसानों के हितों की रक्षा के लिये संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि ‘यह निर्णय पंजाब के लोगों, विशेषकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और किसानों के परामर्श करके लिया गया है। उन्होंने दावा किया किसान पहले ही परेशान हैं और सम्बंधित कृषि विधेयक उसके लिये और घातक और विनाशकारी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि शिअद, भाजपा का सबसे पुराना सहयोगी था लेकिन भाजपा नीत केंद्र सरकार ने किसानाें की भावनाओं का सम्मान करने की बात नहीं सुनी।

अकाली नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बैठक के बाद अपने बयान में दावा किया शिअद को पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल और अब राजग छोड़ने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार किसानों, विपक्ष और अकाली दल के विरोध के बावजूद कृषि विधेयक लाने पर अड़ी हुई थी।

बजट ज्यादा बढ़ाने से हो सकती है मुश्किल, बिल्डर को कर्ज देने वाले बैंकों की करें पड़ताल

उल्लेखनीय है कि शिअद के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल राजग के मुख्य संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उन्होंने अनेकों बार कहा कि शिअद और भाजपा का नाखून और मांस का रिश्ता है जो कभी अलग नहीं हो सकते। पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन ने तीन दशकों तक गठबंधन में चुनाव लड़े था। हाल ही हरसिमरत कौर बादल के केंद्र में मंत्री पद छोड़ने के बाद भी, शिरोमणि अकाली दल पर कांग्रेस द्वारा हमला किया गया था।

Exit mobile version