मुंबई। शिवसेना ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि रूस ने कोरोना वायरस की प्रतिरोधक वैक्सीन बनाकर ‘आत्मनिर्भरता’ की पहली सीख दी है जबकि भारत के मंत्री अब तक ‘भाभीजी पापड़’ जैसे नुस्खे बेचने में लगे हैं।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ‘रोकथोक’ कॉलम में पार्टी सांसद संजय राउत ने लिखा, “रूस ने विश्व का पहला कोविड-19 वैक्सीन बनाया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी कोरोना-प्रभावित पुत्री को वैक्सीन देकर देश का विश्वास हासिल किया है। भारत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सार्वजनिक रूप से दावा करते हैं कि ‘भाभीजी पापड़’ कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायेगा और वह खुद ही अब संक्रमित हैं।”
दुनिया की पहली कोराना वैक्सीन रूस में तैयार, व्लादिमीर पुतिन बेटी को लगा टीका
आयुष मंत्रालय का उल्लेख करते हुए श्री राउत ने कहा कि मंत्रालय ने दावा किया है कि आयुर्वेदिक दवाइयां कोरोना के खिलाफ प्रभावी होंगी, लेकिन अब आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी संक्रमित हो गये। उन्होंने कहा, “ केंद्र के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पॉजिटिव हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में कोरोना की चपेट से बाहर आये हैं। रूस न केवल आगे बढ़ा उसने वैक्सीन बनाया तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से इसके लिए पूछा तक नहीं। इसे कहते हैं ताकतवर।”
रूस ने तैयार की Covid 19 वैक्सीन की पहली खेप, WHO ने नहीं दी अभी तक मंजूरी
शिवसेना नेता ने कहा, “ अयोध्या राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। महंत दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पांच अगस्त को राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में मंच साझा किया था और मॉस्क पहने नहीं दिखे। वह श्री मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के संपर्क में आये थे। प्रधानमंत्री ने महंत से हाथ मिलाया था। अब सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री अब क्वारंटीन होंगे।”