नई दिल्ली। आतंकवाद को पोषित करने वाला पाकिस्तान आईएमएफ से कर्ज लेकर इस तरह की घटनाओं में लिप्त है। हाल ही में पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में पाकिस्तान को हर मोड़ पर करारा जवाब दिया। भारतीय सेना की जाबाज और बुलंद कार्रवाई ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह, पाकिस्तानी आर्मी के 35-40 जवानों, 100 आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तान के साथ चली भारत की तीन दिन की लड़ाई में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम जैसे S-400, आकाश, एंटी-एयरक्राफ्ट गन्स, फाइटर जेट्स, BARAK-8 और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के होश ठिकाने लगा दिए।
इन सबके इतर बीते दिन हुई भारतीय सेना (Indian Army) की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव तांडव स्तोत्र की ध्वनि और स्क्रीन पर वीडियो में लिखा था ‘भारत सिर्फ बल प्रयोग से ही नहीं, बल्कि अडिग संकल्प से जवाब देता है। आखिर देश के इतने अहम ऑपरेशन के लिए इस शिव तांडव स्तोत्र की ध्वनि को ही क्यों चुना गया? हिंदू धर्म ग्रंथों और मान्यताओं में शिव और शिव तांडव स्त्रोत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Shiv Tandav Stotram by Indian Military.
This is how the senior officers of Indian Armed Forces began the Press Briefing today. 🕉️🇮🇳 pic.twitter.com/J1w8AxKq3N
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 11, 2025
शिव तांडव स्त्रोत की ध्वनि इस्तेमाल करने का रहस्य
हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का मानना है कि शिव तांडव स्त्रोत का पाठ और इसकी ध्वनि ऊर्जा से ओत-प्रोत कर देती है। उन्हें नकारात्मक शक्तियों से दूर करती है। यह भक्तों को शिव की दिव्य ऊर्जा से जोड़ने, आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने और नकारात्मकता को दूर करने की अपनी क्षमता के लिए पूजनीय है।
शिव तांडव स्त्रोत के श्लोक
अखर्वसर्वमङ्गलाकलाकदम्बमञ्जरी रसप्रवाहमाधुरीविजृम्भणामधुव्रतम्।
स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं गजान्तकान्धकान्तकं तमन्तकान्तकं भजे॥१०॥
में बताया गया है कि ऐसे भगवान शिव को नमन करता हूं, जिनके चारों ओर मधुमक्खियां उड़ती रहती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि कदंब फूलों की शुभ और मन को मोहने वाली महक उनके चारों ओर फैली हुई है, जिन्होंने मन्मथ (प्रेम के देवता), त्रिपुरा (तीन नगर) का नाश किया, जिन्होंने सांसारिक जीवन के बंधनों और यज्ञों को नष्ट कर दिया, जिन्होंने अंधक (उनके अंधे पुत्र), गजासुर नामक हाथी राक्षस और यम यानि मृत्यु के देवता का भी नाश किया है वे हमें समृद्धि प्रदान करें।
रोहित शर्मा के बाद कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
यानि ऐसे महादेव की कृपा बनी रहे जिन्होंने मृत्यु के देवता यम का भी नाश कर दिया। और हमारे देश के पायलट और वीर जवान भी आतंक फैलाने वाले आतंकवादियों का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए नाश करके मृत्यु पर महादेव की कृपा से विजय पाए और अपने मिशन को पूरा करके सुरक्षित अपने वतन वापस लौट आए।