इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव इस बार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। शिवपाल यादव ने इटावा की जसवंतनगर सीट से नामांकन दाखिल कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रसपा के लोगों ने संघर्ष किया है और इस चुनाव में हमने त्याग कर दिया है।
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना लक्ष्य
शिवपाल यादव ने कहा कि, हम सभी 403 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रसपा के जो रूठे लोग हैं, उन सभी को संतुष्ट करने की कोशिश करेंगे। हम एक लक्ष्य लेकर चल रहे हैं कि बीजेपी की सरकार हटे और सपा की सरकार में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें।
बेटे के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि, आदित्य यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस सवाल पर कि क्या आप आदित्य को चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे? उन्होंने कहा कि ये पार्टी और गठबंधन ही तय करेगा। शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग पर कहा कि बीजेपी नेता भीड़ इकट्ठी कर रहे हैं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, लेकिन विपक्ष पर तुरंत मुक़दमा कर दिया जा रहा है।
यूपी में झूठे मुकदमे करने वाली सरकार
उन्होंने बीजेपी की सरकार को झूठे वादे वाली सरकार करार देते हुए कहा कि, ये झूठे मुक़दमे लिखने वाली सरकार है। बीजेपी की सरकार फेल है। इटावा जसवंतनगर के लोग पहले भी सपा को जिताते रहे हैं और इस बार रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। हम अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मुश्किल नहीं है।
अखिलेश यादव का आरोप- मेरे हेलिकॉप्टर को बिना वजह रोका गया
शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी में हमारा चुनाव चिन्ह चाभी को आयोग ने फ्रीज़ कर दिया है इसलिए इस बार भी साइकिल के चुनाव चिन्ह से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक मज़बूरी ये भी है कि प्रचार नहीं हो पा रहा इसलिए नए चिन्ह को लोगों तक पहुंचाना मुश्किल होता।