लखनऊ। सपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को श्रीराम चरित मानस विवाद से दूर रहने को कहा गया है. उन्हें साफ तौर पर धार्मिक मुद्दों पर ना उलझने के निर्देश दिए गए हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी जान बूझकर यह मुद्दा उठा रही है.
वह जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. लेकिन हम बीजेपी की पिच पर खेलना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि ‘ह और कृष्ण के वंशज हैं.’ हमारे लिए सभी बराबर हैं. शिवपाल यादव बुधवार बलिया में मीडिया से बात कर रहे थे.
सपा नेता अंबिका चौधरी के घर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया से बात की. श्रीराम चरित मानस विवाद पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्या को निर्देश दे दिया गया है कि वह धार्मिक मुद्दों पर ना उलझें.
‘सपा में होगी अंसारी बंधुओं की वापसी’, शिवपाल यादव ने दिया संकेत
उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह फेवरेट विषय है. वह जानबूझ कर इस मुद्दे को उठा रही है और जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. लेकिन सपा बीजेपी के पिच पर नहीं खेलेगी. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी में सभी को बोल दिया है कि धार्मिक व सांप्रदायिक मुद्दों से हम दूर रहेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कहा गया है कि वह इससे दूर रहें.









