Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश से नाराज ‘चाचा’ ने सीएम योगी से की मुलाक़ात, सियासी अटकलें तेज

cm yogi, shivpal yadav

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बुधवार को विधानसभा में विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। जिसके बाद शिवपाल बुधवार शाम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये मुलाकात करीब 20 तक चली।

सियासी हलकों में इस मुलाकात की चर्चा इसलिए भी गरम हो गई क्योंकि शिवपाल के वहां से निकलने के तुरंत बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह योगी से मिलने पहुंच गए।

वहीं मुलाकात के बारे में शिवपाल सिंह यादव करीबियों का कहना है कि यह एक शिष्टाचार भेंट है।

शिवपाल नहीं लेंगे विधायक पद की शपथ, सपा बैठक में भी नहीं होंगे शामिल

हालांकि शपथ लेने के बाद जब शिवपाल से भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने को लेकर सवाल क्या गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है। इससे ज्यादा मुझे फिलहाल कुछ नहीं कहना है। माना जा रहा है कि शिवपाल एक बार फिर से अखिलेश यादव से नाराज हो गए हैं। शिवपाल यादव ने अपनी नाराजगी उस दिन ही जाहिर कर दी थी, जिस दिन समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई थी। सपा ने शिवपाल को सपा के विधायक दल की बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया था।

सीएम योगी संग अच्छी है शिवपाल की केमेस्ट्री

शिवपाल यादव ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा था कि अब वह फिर से अपने लोगों के बीच जाएंगे और सभी के साथ बातचीत कर आगे की अपनी रणनीति तय करेंगे। चर्चा यह भी है कि शिवपाल यादव शायद समाजवादी पार्टी के विधायक पद की शपथ ना लें और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लिए नई सियासी राह तलाशें। सूबे की सत्ता पर दूसरी बार काबिज हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिवपाल यादव की केमिस्ट्री पहले से अच्छी रही है और आने वाले दिनों में इस केमिस्ट्री का असर भी दिखाई दे सकता है।

Exit mobile version