मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जननायक बिरसा मुंडा सहित सभी जनजातीय नायकों द्वारा समाज व राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को समाज के सामने लाया जाए, जिससे हम उनके कार्यों से प्रेरणा ले सकें। जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा तत्संबंधी योजनाएं संचालित की जाएं।
श्री चौहान ने आज यहां मंत्रालय में बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश भर में किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाड़े उपस्थित थे।
रायबरेली : 20 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद, दंपत्ति समेत चार गिरफ्तार
श्री चौहान ने बताया कि जननायक बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर को पूरे प्रदेश में ‘जनजाति गौरव’ दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाएगा। इस वर्ष उनके जन्म स्थान करकेली, जिला-उमरिया में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय महापुरूषों यथा-भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, रानी दुर्गावती, भीमा नायक, रघुनाथ मंडलोई, रघुनाथशाह, शंकरशाह आदि के राष्ट्र निर्माण में किये गये व्यापक योगदान को अधिक से अधिक प्रचारित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस पर विश्वविद्यालयों द्वारा वेबिनार आयोजित करें।
रायबरेली : रेल डिब्बा कारखाना में निर्मित प्रथम एसी लगेज पावर कार को हरी झंडी
जनजातीय महापुरूषों की प्रतिमाओं पर मार्ल्यापण एवं स्मारक भवनों में उत्सव आयोजित करें। प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य विकासखंड की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करें।