Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साउथ चाइना सी पर ड्रैगन के दावे को पूरी तरह से खारिज कर चीन को दिया झटका

Malaysia reject the claim

साउथ चाइना सी

कुआलालंपुर। विस्तारवादी सोच वाले चीन के सामने तनकर खड़ा हो गया है और उसने साउथ चाइना सी पर ड्रैगन के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मलेशिया के विदेश मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने संसद को अपने सबसे बड़े कारोबारी पार्टनर को फटकार लगाते हुए कहा, “मलेशिया चीन के इस दावे को खारिज करता है कि उस पानी पर उनका ऐतिहासिक अधिकार है।”

आप की कार्यकर्ता तबस्सुम हुसैन सहित शाहीनबाग के कई लोग भाजपा में हुये शामिल

मलेशियाई सरकार साउथ चाइना सी में समुद्री सुविधाओं पर चीन के दावों पर कह रही है कि उसका (चीन) कोई आधार नहीं है। यह मलेशिया के लिए एक असामान्य कदम है, जिसने अतीत में साथ व्यापार करने के सभी रास्तों को खुले रखने के लिए चीन को फटकार लगाने से परहेज किया था।

पांच महीने बाद चेन्नई में खुल रही शराब की दुकाने, एक दिन में दिए जाएंगे 500 टोकन

मलेशिया के अनन्य आर्थिक क्षेत्र में चीनी जहाजों की 89 बार घुसपैठ हुई थी। अप्रैल में, चीनी जहाजों ने 100 दिनों से अधिक समय तक मलेशियाई पानी में घुसपैठ की।

मलेशिया ने कहा है चीन की आपत्ति को पूरी तरह से अस्वीकार करता है। अप्रैल में, मलेशिया के विदेश मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने साउथ चाइना सी में शांति कायम करने की बात की और विवादित पानी में शांति के लिए मलेशिया की प्रतिबद्धता को बताया था।

Exit mobile version