एटा। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में नगला पोता रोड स्थित बालाजी मंदिर और दरगाह के मध्य अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को एक जूता व्यवसायी की गोली (Shot) मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
क्षेत्र के नगला पोता निवासी इंतजार हुसैन का 28 वर्षीय पुत्र अनबार हुसैन की शहर के जीटी रोड स्थित सेन्ट्रल बैंक के सामने जूते-चप्पल की दुकान है। बुधवार को अनबार दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था।
भाई इकरार हुसैन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि उनक भाई अनबार को गोदाम रोड स्थित बालाजी मंदिर और दरगाह के मध्य पर किसी ने गोली मार दी है। खबर सुन पहुंचे परिवार के लोगों ने अनबार को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर आगरा लेकर पहुंचे, जहां अनबार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सिटी कालू सिंह और कोतवाली नगर इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की
पुलिस को घरवालों ने बताया कि अनबार की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट में अनबार की कनपटी में गोली लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों पर हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।