कौशांबी। राजूपाल हत्याकांड के बाद से फरार अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल कवि के घर से असलहे व बम मिलने के बाद पुलिस अब्दुल कवि सहित परिवार के 11 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पकड़ा गया अब्दुल कादिर जनपद न्यायालय में अधिवक्ता है।
पुलिस के मुताबिक उमेश हत्याकांड में शामिल शूटर अब्दुल कवि के घर पर पनाह लिए थे। लेकिन पुलिस की दबिश के पहले से वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है घर की दीवारों में असलहे छिपाकर रखे गए थे।
बताया जाता है कि वह पिछले 12 साल से जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस करता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कादिर (Abdul Qadir) पर अपराधियों को पनाह देने का मुकदमा दर्ज है।
सर्जरी के बाद रैंप पर उतरीं सुष्मिता सेन, फैंस हुए एक्साइटेड
बताया जाता है कि वह पिछले 12 साल से जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस करता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कादिर पर अपराधियों को पनाह देने का मुकदमा दर्ज है।
