Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड मामले में फरार शूटर गिरफ्तार, संदीप को मारी थी 20 गोलियां

Kabaddi player Sandeep murder case

Kabaddi player Sandeep murder case

नई दिल्ली। पंजाब के इंटरनेशनल सर्किल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड (Sandeep Murder Case)  में वांटेड आरोपी शूटर हैरी को दिल्ली स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने 14 मार्च 2022 को पंजाब के इंटरनेशनल सर्किल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल (Sandeep) की सैंकड़ों लोगों के बीच दिनदहाड़े 20 से ज्यादा गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हैरी ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर सरोवर ढिल्लो के कहने पर पिछले वर्ष घटना को अंजाम दिया। ये अब दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक युवक की हत्या करने आया था।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर निशांत दहिया और एसआई मंजीत की टीम दिल्ली व पड़ोसी राज्यों के गैंगस्टर पर नजर बनाए हुई थी। कई महीने की जांच के बाद सूचना मिली थी कि पंजाब का मोस्ट वांटेड अपराधी हैरी राजपूरा एक युवक की हत्या करने फरीदाबाद आएगा। टीम ने फरीदाबाद में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसके कब्जे से चार से पांच लाख रुपये की कीमत की स्टार पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। ये गैंगस्टर कौशल का साथी है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ पूरी होने पर पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ला सकती है। हैरी ने खुलासा किया है कि उसे कुछ दिन पहले सनोवर ने बोला था कि उसे हरियाणा में बड़ा काम करना है।

इस बॉर्डर पर विस्फोट , पांच लोगों की मौत

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार पंजाब का रहने वाला शूटर हैरी फरीदाबाद में एक युवक की हत्या करने आया था। वह हत्या कर पाता उससे पहले ही स्पेशल सेल इंस्पेक्टर निशांत दहिया की टीम ने उसे दबोच लिया। हैरी ने पूछताछ में बताया है कि वह फरीदपुर, फरीदाबाद हरियाणा निवासी नीरज पंडित के कहने पर फरीदाबाद ही में ही किसी युवक की हत्या करने आया था।

कबड्डी मैच के दौरान सैंकड़ों लोगों के सामने कर दी थी हत्या

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल (Sandeep) गत वर्ष 14 मार्च को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वारदात शाम छह बजे की थी। उस समय संदीप (Sandeep) गांव में चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचे थे। स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने उन पर 20 से ज्यादा गोलियां चलाई थींं। कबड्डी खिलाड़ी को सिर से लेकर पैर तक गोलियां लगी थीं।

Exit mobile version