Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैश वैन के सुरक्षा गार्ड से चली गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

firing

firing

लखनऊ। अमीनाबाद इलाके में सुरक्षा गार्ड की लापरवाही से उसकी बंदूक से गोली चल गयी जिसमे तीन राहगीर घायल हो गए। कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की बंदूक से गोली चलने के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अमीनाबाद पुलिस ने लापरवाह गार्ड को हिरासत में लेकर उसकी बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक कुल तीन लोगों को छर्रे लगने की वजह से चोटे आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक अमीनाबाद इलाके के लाटूश रोड पर लगी एटीएम मशीन में बुधवार को ओम सिक्योरिटी सर्विसेज की कैश वैन एटीएम में पैसा डालने आयी थी। काम पूरा होने के बाद टीम जा रही थी, कैश वैन चल दी और सुरक्षा गार्ड उसमें सवार नही हो पाया। सुरक्षा गार्ड राधे श्याम कैश वैन के पीछे दौड़ कर वैन में चढऩे के प्रयास करने लगा तभी वह फिसलकर जमीन पर गिर गया, और उसकी बंदूक भी गिर गई । बंदूक गिरते ही गोली चल गई।

ट्राई साइकिल पाकर खिले दिव्यांग जनों के चेहरे खिलें

लापरवाह गार्ड की बंदूक से चली गोली से वहां से गुजर रहे तीन राहगीर अब्दुल हक, खलीक और ऋषभ घायल हो गए। 3 लोगों के गोली लगने से घायल होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अमीनाबाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और लापरवाह गार्ड राधेश्याम को हिरासत में लेकर उसकी बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है।

इंस्पेक्टर अमीनाबाद धर्मेंद्र यादव के मुताबिक गोली गार्ड की बंदूक से लापरवाही वश चली, इसकी जांच की जा रही है। एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा गार्ड चलती हुई कैश वैन में दौड़ कर चढऩे का प्रयास कर रहा था तभी गार्ड फिसल गया और उसकी बंदूक गिर गई जिसकी वजह से गोली चली और तीन लोगों को छर्रे लगे हैं। जिससे 3 लोग मामूली तौर से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लापरवाह गार्ड के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में गार्ड की गंभीर लापरवाही के कारण बंदूक से गोली चलने की आवाज से ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version